17 मई 2014 - 19:27
मांगें पूरी होने तक करते जारी रहेगा आंदोलन

शैख़ अली सलमान ने कहा है कि सत्तारूढ़ शासन की नीतियां, तानाशाही जारी रखने, सत्ता शाही परिवार के नियंत्रण में बाक़ी रखने और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करने पर आधारित हैं और बहरैन की जनता कभी भी अपनी मांगों की अनदेखी नहीं करेगी और उनकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

बहरैन के अलवेफ़ाक़ संगठन के महासचिव ने बल देकर कहा है कि सरकार विरोधी जनता कभी भी अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेगी।
शैख़ अली सलमान ने कहा है कि सत्तारूढ़ शासन की नीतियां, तानाशाही जारी रखने, सत्ता शाही परिवार के नियंत्रण में बाक़ी रखने और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करने पर आधारित हैं और बहरैन की जनता कभी भी अपनी मांगों की अनदेखी नहीं करेगी और उनकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।
बहरैन के अलवेफ़ाक़ संगठन के महासचिव ने सरकार से अत्याचारपूर्ण नीतियों को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि बहरैन को सबसे अधिक न्याय की आवश्यकता है। शैख़ अली सलमान ने कहा कि सरकार तथाकथित राष्ट्रीय संवाद आयोजित करके क्रांतिकारियों को आतंकवादी दर्शाने और इस प्रकार उनकी हत्या, क़ैद, यातना और निर्वासन का क्रम जारी रखने का प्रयास किया है और बस्यूनी तथ्यपरक समिति और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद ने भी इन अत्याचारों व अपराधों की पुष्टि की है।

टैग्स